
ग्रेटर नोएडा संवाददाता। एनआईईटी बिजनेस स्कूल ग्रेटर नोएडा का फ्लैगशिप पाठ्यक्रम ‘पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट’ (पीजीडीएम) एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआईयू) से मान्यता मिलने के बाद एमबीए डिग्री के समकक्ष हो गया है। इस प्रकार एनआईईटी के पीजीडीएम के विद्यार्थी किसी भी भारतीय विश्वविद्यालय के एमबीए के विद्यार्थियों के समकक्ष होंगे। एआईयू से मान्यता मिलने के बाद एनआईईटी बिजनेस स्कूल के पीजीडीएम के विद्यार्थी उन सभी सरकारी नौकरियों के लिए पात्र हो गए हैं जिनके लिए पहले एमबीए डिग्री की आवश्यकता होती थी। इसके साथ ही वे देश के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पीएचडी भी कर सकते हैं। एनआईईटी ग्रेटर नोएडा के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ ओ पी अग्रवाल ने कहा कि, “ एआईयू से मान्यता मिलना हमारे पीजीडीएम कार्यक्रम की गुणवत्ता, तथा इंडस्ट्री के अनुरूप बने रहने का प्रतीक है। इससे हमारे विद्यार्थियों के लिए न केवल शिक्षा तथा रोजगार के नए अवसर खुलेंगे बल्कि मैनेजमेंट एजुकेशन इंस्टिट्यूट के रूप में एनआईईटी बिजनेस स्कूल की स्थिति और मजबूत होगी। एनआईईटी ग्रेटर नोएडा के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ.ओ.पी.अग्रवाल, एडिशनल मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ नीमा अग्रवाल, तथा एनआईईटी बिजनेस स्कूल के डायरेक्टर डॉ अरुण कुमार सिंह ने सभी को इस शैक्षणिक उपलब्धि पर बधाई दी।