
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के जन्म स्थल महु छावनी मध्य प्रदेश में उनके जन्म के दिन 14 अप्रैल 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा के चरणों में अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए थे। बाबा के जन्म स्थल पर पहुंचने वाले नरेंद्र मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं। उक्त जानकारी गुरुवार को शास्त्री नगर एल ब्लॉक स्थित सेवानिवृत्त डीएसपी देवकरण केन के आवास पर पहुंचें मध्य प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री व भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य ने कहीं। उन्होंने बताया कि डा. अम्बेडकर से जुड़े सभी प्रमुख स्थल बनाकर उन स्थलों को पंचतीर्थ का नाम देकर बाबा के अनुयाइयों पर भाजपा सरकार ने उपकार किया है। मध्य प्रदेश के सागर में संत रविदास का लगभग सौ करोड़ रुपये की लागत से मंदिर, पुस्तकालय, वाचनालय व शोध केंद्र आदि का निर्माण कराया। श्री आर्य ने इस दौरान युवाओं से भाजपा में जुड़ने की अपील की। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डा. चरण सिंह लिसाड़ी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम जीवन लाल, सौरभ केन, विनय विरलिया, रविकांत बेनीवाल, जतिन लिसाड़ी, मदन शोभापुर आदि मौजूद रहें।