
मेरठ संवाद सूत्र। तहसील क्षेत्र के भगवानपुर बांगर गांव स्थित गुरुद्वारा शिव सदन आश्रम के सेवादारों ने गुरुवार को एसडीएम दीपक माथुर से मुलाकात की और एक शिकायती पत्र सौंपा। सेवादारों ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब की एक भूमि के हिस्से का पूर्व में फर्जी तरीके से बैनामा करा दिया गया था। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल, डीएम कार्यालय, एसडीएम कार्यालय में भी शिकायत की थी। जिस व्यक्ति के नाम जमीन का बैनामा किया गया है, वो आदमी पंजाब का रहने वाला है और फर्जी कागजातों के जरिए बैनामा कराया गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना मवाना में जमीन के असली मालिक हरविंदर सिंह द्वारा सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में वर्ष 2025 में मुकदमा अपराध संख्या 0070 मुकदमा भी दर्ज है। इसके साथ ही उस व्यक्ति के खिलाफ सिविल कोर्ट में भी वाद विचाराधीन है, लेकिन तहसील के एक अधिकारी ने मोटी रकम लेकर न्यायालय में वाद विचाराधीन होने के बावजूद भी दाखिल खारिज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो सीधा सीधा न्यायालय के आदेशों की अवहेलना है। एसडीएम ने दाखिल खारिज नहीं होने देने और नियम विरुद्ध कोई भी कार्य नहीं होने देने का आश्वासन दिया, जिस पर गुरुद्वारा साहिब के सेवादार शांत हुए।