
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। थाना क्षेत्र के गांव लतीफपुर में हुए परमजीत हत्याकांड में सात लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए एक आरोपी प्रभु सिंह को हिरासत में ले लिया है, बाकी की तलाश में ताबड़तोड़ दबिशें दी जा रही हैं, सभी हत्यारोपी अभी फरार चल रहे हैं। एसपी देहात डॉक्टर राकेश कुमार मिश्रा के अनुसार, मृतक परमजीत सिंह उर्फ गुल्ला किशनपुर गुरुद्वारा में हुए तीरथ सिंह की हत्या के मामले में अक्टूबर महीने में ही जेल से छूटकर आया था। तीरथ सिंह ग्राम प्रधान का सगा जीजा था, जिसकी हत्या के बाद से ही ग्राम प्रधान दिलदार उर्फ गौरा परमजीत से रंजिश रखता था। परिजन ग्राम प्रधान पर हत्या में शामिल होने का आरोप लगा रहे हैं, इसकी जांच की जा रही है, फिलहाल मुकदमा दर्ज कर किया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे। इनमें से एक नामजद आरोपी प्रभु सिंह कुछ ही देर में गोली लगी हालत में थाना हस्तिनापुर पहुंचा था और परमजीत पर गोली चलाने का आरोप लगाया था। पुलिस को मामला संदिग्ध लगा तो स्थानीय सीएचसी में घायल प्रभु सिंह का ईलाज कराकर तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया है। घटना के 24 घंटे बीतने के बाद गुरुवार को मृतक परमजीत उर्फ गुल्ला के परिजनों ने अन्य ग्रामीणों के साथ थाना के सामने ही सड़क जाम कर दी। इस दौरान पुलिस ने समझाने बुझाने का खूब प्रयास किया, लेकिन परिजनों ने किसी की एक नहीं सुनी, बल्कि पुलिस से परिवार की तीखी नोंकझोंक भी हुई, इसके बाद थाना प्रभारी की सूचना पर बहसूमा, मवाना, फलावदा की पुलिस भी मौके पर पहुंची। परिजन बाकी हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। सीओ ने आश्वासन दिया तो शांत हुए।