
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा राज्यमंत्री डा० सोमेंद्र तोमर ने गुरुवार को निर्माणाधीन विद्युत उपकेंद्र आईटी पार्क, वेदव्यासपुरी, मेरठ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, मेरठ विकास प्राधिकरण एवं कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड (बरेली) के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे समन्वय स्थापित कर उपकेंद्र के शेष कार्य को शीघ्र पूरा करें, ताकि ऊर्जा क्षेत्र में एक नई उपलब्धि जोड़ते हुए उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। निरीक्षण के दौरान निवर्तमान मंडल अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि दक्षिण विधानसभा मनीष प्रजापति, अधीक्षण अभियंता, विद्युत वितरण मंडल, प्रथम, मेरठ अभिषेक सिंह, उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड, बरेली के प्रोजेक्ट मैनेजर नन्दलाल, अधिशासी अभियंता, मेरठ विकास प्राधिकरण भानुप्रताप सिंह एवं अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खंड, पल्लवपुरम, मेरठ राम यश यादव उपस्थित रहें।