
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। मूक बधिर विद्यालय के लिये जहां रोटरी क्लब मेरठ सम्राट के द्वारा विद्यालय को 32 सीटर बस प्रदान की गयी, वहीं इन दिव्यांग बच्चों के लिये 7 कम्पयूटर्स एवं लगभग 258 किताबें भी प्रदान की गयी। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में नवनिर्मित वातानुकुलित हॉल का शुभारम्भ एवं स्वर्गीय ब्रजमोहन बंसल स्मृति पुरूस्कार (स्मृतिचिन्ह एवं 21000 रुपये) भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि बासुदेव गोलियान रोटरी इंटरनेशनल जोन छह के पीडीजी के द्वारा किया गया। इनके साथ प्रोजक्ट चेयरमैन डाक्टर ब्रजभूषण, रोटरियन दीपा खन्ना, नितिन कुमार अग्रवाल, अशोक गुप्ता, राजीव सिंहल, पायल गौड, काव्य रस्तौगी का सहयोग रहा। कार्यक्रम में वरूण बंसल, गौरव बंसल, पीयूष जैन का विशेष योगदान रहा। बहुउद्देशीय हाल का शुभारम्भ में डाक्टर नवीन रस्तोगी एवं श्रीमती अंजना रस्तोगी का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंध समिति प्रबंधक धीरेन्द्र सिंहल, अध्यक्ष अजय मित्तल, उपाध्यक्ष संजय बंसल के साथ साथ वरिष्ठ सदस्य कृष्ण गोपाल सिंहल, अरविन्द कुमार सिंहल, महेश कुमार बंसल, विपिन कुमार बंसल, अनिल कुमार मित्तल एवं अतुल अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्या डा अमिता कौशिक रोटरी क्लब मेरठ सम्राट एवं विद्यालय प्रबंधन का इस महान कार्य के लिये आभार प्रकट किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जयवर्धन कौशिक, संजय भारद्धाज, राखी, मोनिका साहनी, रामेश्वर सिंह, ललित कुमार, कशिश, अंकित राठी, वैशाली राठी, निपुल रानी, प्रीति पाल, मीनू कश्यप, सुखचौन कौर, बन्दना, सीमा यादव, लक्ष्मी आत्रेय, प्रेरणा मलिक राजेन्द्र कुमार का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन राखी, मोनिका साहनी के द्वारा किया गया।