
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जैव ऊर्जा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी मेरठ की अनुमति से परियोजना प्रभारी यूपीनेडा मेरठ द्वारा जनपद मेरठ में वर्तमान तक स्थापित जैव ऊर्जा प्लांट की जानकारी उपलब्ध कराई गई, तत्पश्चात विवेक गर्ग जैव ऊर्जा उद्यमी द्वारा प्रेस मढ की दिन-प्रतिदिन बढ़ती दरों के सम्बन्ध में एवं प्रेस मढध्गोबर की गाडियों पर लगने वाले टोल की समस्या से अवगत कराया गया, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा निर्देशित किया गया कि रॉ मेटिरियल की दुलाई हेतु प्रयुक्त होने वाले वाहनों के नम्बर उपलब्ध करा दें । टोल संचालक से उक्त गाड़ियों को टोल फी कराया जा सकें, साथ ही में मेटिरियल की उपलब्धता हेतु जिला कृषि अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम कपसाड ग्राम उकसिया, ग्राम दौराला, ग्राम जानी एवं ग्राम नंगलापातू में बडी गौशालाएं संचालित है, जहा पर प्रचुर मात्रा में गोबर उपलब्ध है। इस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि गोबर उपलब्ध कराने वाले वेण्डर्स के साथ बैठक करते हुए सभी गौशालाओं में गोबर की दरें निर्धारित करना सुनिश्चित करें साथ ही प्रेस मढ़ की दरे निर्धारित किए जाने हेतु जिला गन्ना अधिकारी से वार्ता करने के निर्देश परियोजना प्रभारी यूपीनेडा को दिए गए एवं जेव ऊद्यमियों से अपने वेण्डर्स की लिस्ट जिला पंचायत राज अधिकारी मेरठ को उपलब्ध कराने एवं गोबरध्प्रेस मढ़ के अतिरिक्त अन्य विकल्प जैसे-नेपियर, गन्ने की पत्ती को भी रॉ मेटिरियल के रुप में प्रयोग करने हेतु विचार करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर निलेश चौरसिया उपनिदेशक कृषि, रेनू श्रीवास्तव जिला पंचायत राज अधिकारी मेरठ, राजीव कुमार सिंह जिला कृषि अधिकारी मेरठ, पवन कुमार धामा प्रतिनिधि डिप्टी आर.एम.ओ मेरठ, विनोद कुमार सैनी एफ.पी.ओ मेरठ, विवेक गर्ग जैव ऊर्जा उद्यमी मै० आनन्द मंगलम, अकुंर जग्गी जैव ऊर्जा उद्यमी मै० सर्किल सी.बीजी मेरठ, प्रमोद भूषण शर्मा परियोजना प्रभारी यूपीनेडा मेरठ उपस्थित रहे।