
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रूद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मवाना में भव्य और गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान की सभी महिला फैकल्टी मेंबर्स एवं छात्राओं ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ‘विदुषी क्लब’ द्वारा महिला कॉमन रूम का उद्घाटन रहा, जो छात्राओं को एक सुविधाजनक, सुरक्षित और सशक्त वातावरण प्रदान करेगा। इसके साथ ही, कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन हुआ, जिसमें छात्राओं ने नृत्य, कविता और भाषण के माध्यम से महिला सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता और समाज में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. उर्मिला मोरल ने कहा कि महिला सशक्तिकरण केवल एक विचार नहीं, बल्कि एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। निदेशक डॉ. मनोज शर्मा ने कहा कि शिक्षा ही वह प्रकाश है, जो महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाता है। समारोह के अंत में सभी महिला फैकल्टी मेंबर्स को अंग वस्त्र पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, कॉमर्स विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर मानसी चौधरी को ‘वूमेन ऑफ द डे’ के सम्मान से नवाजा गया, जो उनके उल्लेखनीय योगदान और प्रेरणादायक व्यक्तित्व को दर्शाता है।