
अलीगढ़ एजेंसी। योगी सरकार में राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने कहा- अगर सफेद टोपी वाले को रंग से डर लगता है तो होली के दिन घर में ही नमाज पढ़ें। जैसे होली पर मस्जिद को तिरपाल से ढक दिया जाता है। महिलाएं हिजाब पहनती हैं, वैसे ही सफेद टोपी वाले तिरपाल का हिजाब पहनकर घर से नमाज पढ़ने के लिए निकलें। इससे उनकी टोपी और सफेद कपड़े रंग और गुलाल से बचे रहेंगे। दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ने सोमवार को अलीगढ़ में मीडिया से बातचीत के दौरान ये बातें कहीं। उन्होंने यह भी कहा कि होली साल में केवल एक बार आती है। होली खेलने वाले रंग डालते समय यह नहीं देखते कि रंग कितनी दूर तक जा रहा है। मंत्री ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (।डन्) में होली को लेकर कहा- वहां राम मंदिर बनना चाहिए। इसके लिए मैं अपनी पूरी पूंजी लगाने को तैयार हूं। जब मंदिर बनेगा, तो पहली ईंट खुद रखूंगा।