
मेरठ वरिष्ठ संवाददाता। लगभग एक दशक पहले कोतवाली थाना क्षेत्र के गुदड़ी बाजार में हुए तिहरे हत्याकांड में बरी हो चुके पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के दामाद ने अपनी हिस्ट्रीशीट बंद किए जाने की मांग की है। मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे आरोपी ने अपनी सेहत का हवाला देते हुए पुलिस पर अपने उत्पीड़न का आरोप लगाया। एसपी सिटी ने मामले में जांच और कार्यवाही के आदेश दिए हैं। कोतवाली थाना क्षेत्र के नक्कार चियान मौहल्ले का रहने वाला परवेज मंगलवार को व्हील चेयर पर एसएसपी ऑफिस पहुंचा। परवेज ने बताया कि गुदड़ी बाजार में हुए ट्रिपल मर्डर में इजलाल सहित एक दर्जन आरोपियों के साथ उसे भी आरोपी बनाया गया था। घटना के समय परवेज नाबालिग था। जिसके चलते उसके मुकदमे की ट्रायल किशोर न्यायालय में चली थी। ट्रिपल मर्डर के इस मामले में अदालत परवेज को बरी कर चुकी है। इसके बाद वह कई बार अधिकारियों से मिलकर थाने में खोली गई अपनी हिस्ट्रीशीट बंद करने की मांग कर चुका है। अधिकारी भी थाना पुलिस को इस मामले में निर्देश दे चुके हैं। लेकिन, आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं, थाने की पुलिस लगातार उसे परेशान कर रही है। जबकि वर्तमान समय में वह किसी आपराधिक गतिविधि में लिप्त नहीं है। परवेज ने बताया कि वह ब्लड प्रेशर सहित कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित है। पुलिस द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न के चलते वह तनाव में है। एसपी सिटी ने मामले में जांच और निष्पक्ष कार्यवाही का आश्वासन दिया है।