
मेरठ वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम द्वारा बकायादारों को भेजे जा रहे हाउस टैक्स के नोटिस को लेकर मंगलवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब नगर निगम द्वारा यही नोटिस शिवसेना के जिला कार्यालय पर चस्पा कर दिया गया। नोटिस से गुस्साए दर्जनों शिव सैनिकों ने नगर निगम पहुंचकर नगर आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपते हुए पार्टी के जिला कार्यालय का हाउस टैक्स पूरी तरह माफ किए जाने की मांग की। मंगलवार को शिवसेना के प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र तोमर, महानगर प्रमुख मोहित त्यागी और जिला प्रमुख संदीप गर्ग के साथ दर्जनों पुरुष और महिला शिव सैनिक जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए नगर निगम कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने नगर आयुक्त से मिलकर बताया कि नगर निगम द्वारा छीपी टैंक चेतन मेडिकल कॉम्प्लेक्स स्थित शिवसेना के जिला कार्यालय पर हाउस टैक्स बकाया का नोटिस चस्पा कर दिया गया है। शिव सैनिकों ने कहा कि वह पिछले 25 साल से इस बिल्डिंग में कार्यालय चला रहे हैं। शहर के नागरिकों की विभिन्न समस्याओं से लेकर ज्वलंत मुद्दों तक को शिवसेना इसी कार्यालय में बैठक करने के बाद अधिकारियों के सामने उठाती है। यह पार्टी का कार्यालय नहीं, बल्कि छत्रपति शिवाजी महाराज का पावन मंदिर है। जिस पर नगर निगम द्वारा गलत तरीके से हाउस टैक्स लगाया गया है। शिव सैनिकों ने कार्यालय पर लगाए गए हाउस टैक्स को पूरी तरह समाप्त किए जाने की मांग की। जिस पर नगर आयुक्त ने कोई समाधान निकालने का आश्वासन दिया है।