
नोएडा एजेंसी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में चार आईटी कंपनियों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया। ग्रेटर नोएडा में शारदा केयर हेल्थ सिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। योगी ने कहा- आपने देखा होगा, सरकार थोड़ी भी सुविधा करा दे तो कैसे पूरी दुनिया टूट पड़ती है। महाकुंभ में 66 करोड़ 30 लाख श्रद्धालु देश और दुनिया से पहुंचे। जितने श्रद्धालुओं के आने का हमने सोचा, उससे 3 से 4 गुना ज्यादा लोग आए। हमारी पार्किंग का स्पेस कम हो गया। ऐसे में लोगों को 10 से 15 किमी पैदल चलना पड़ा, लेकिन जिसने भी संगम में डुबकी लगाई, वह खुश होकर गया। ह शारदा केयर-हेल्थ सिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन: ग्रेटर नोएडा में शारदा केयर-हेल्थ सिटी हॉस्पिटल का योगी ने उद्घाटन किया। योगी ने कहा- मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के उद्घाटन के साथ शारदा यूनिवर्सिटी के पास अब 1800 बेड के हॉस्पिटल की सुविधा हो चुकी है। पहले 1200 बेड शारदा यूनिवर्सिटी के पास था। अब 600 और बेड के हॉस्पिटल का उद्घाटन किया गया। योगी ने कहा- देश और दुनिया से महाकुंभ पहुंचे। उन्होंने पहले ये परवाह नहीं की कि कैसे जाएंगे, क्या सुविधा मिलेगी। ह नोएडा में सीफी कंपनी का डेटा सेंटर बनकर तैयार: भूखंड संख्या-बी-11, 12 और 13, सेक्टर-132 में सीफी एसकेवीए सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन कंपनी के डेटा सेंटर का लोकार्पण हुआ। 27 मई 2005 को करीब 20 हजार वर्गमीटर का भूखंड आवंटित किया गया। तय समय पर निर्माण नहीं करने और अन्य वजहों से वर्ष 2019 में आवंटन निरस्त कर दिया गया। फिर इसे री-स्टोर करने के बाद 6 मार्च 2025 को क्रियाशील प्रमाणपत्र जारी किया गया। कंपनी करीब 10 हजार करोड़ का निवेश करेगी और 700 लोगों को रोजगार देगी। भूखंड संख्या-ए-3, सेक्टर-145 में एमएक्यू सॉफ्टवेयर कंपनी बनकर तैयार हो चुकी है। कंपनी 19800 वर्ग मीटर के भूखंड पर बनी है। नोएडा प्राधिकरण ने 28 जुलाई 2021 को इसका आवंटन किया, जबकि 28 अक्टूबर 2024 को क्रियाशील प्रमाणपत्र दिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि यह कंपनी करीब 250 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। एक हजार प्रत्यक्ष और दो हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार देगी। सोलर कंपनी अवाडा का लोकार्पण मुख्यमंत्री ग्रेटर नोएडा के सेक्टर इकोटेक सेक्टर-16 स्थित अवाडा कंपनी के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। कंपनी इस परिसर में सोलर पैनल और अन्य उपकरण का निर्माण करेगी। कंपनी को करीब 50 एकड़ जमीन आवंटित की गई थी। यह कंपनी अब बनकर तैयार हो चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि यह कंपनी तीन हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इसके अलावा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से पांच हजार लोगों को रोजगार देगी। 893 करोड़ की 51 परियोजनाओं का शिलान्यास नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर झट्टा और सुल्तानपुर गांव के सामने बनने वाले अंडरपास, जेपी फ्लाईओवर से सेक्टर-136 तक आरसीसी ड्रेन का निर्माण, सेक्टर-62 डी पार्क का सौंदर्यीकरण, सेक्टर-94 में जापानी थीम पर पार्क का निर्माण, सेक्टर-162 और 164 में सबस्टेशन का निर्माण होगा। आज कुल योगी ने 893 करोड़ की 51 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।