
लखनऊ एजेंसी। यूपी विधानमंडल के बजट सत्र का आज 9वां दिन है। विधानसभा में एक विधायक ने गुटखा खाकर थूक दिया, जिससे विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना नाराज हो गए। कहा- मैंने ब्ब्ज्ट में विधायक को देख लिया है। अगर वह खुद आकर अपनी गलती मान लें, तो ठीक रहेगा। आगे से ऐसी घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए। सपा विधायक बृजेश कठेरिया ने पूछा- ग्राम रोजगार सेवकों का मानदेय बढ़ाया जाएगा या नहीं? जवाब में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा- यह ग्राम विकास से संबंधित मामला है, पंचायती राज से नहीं। इसकी सूचना जुटाई जा रही है। यह सुनते ही महाना ने राजभर को रोकते हुए कहा- सदस्य सवाल सरकार से पूछते हैं। अगर आपके विभाग से संबंधित सवाल नहीं था, तो इसे संबंधित विभाग को भेजना चाहिए था। अधूरी जानकारी नहीं देनी चाहिए, सही जवाब आना चाहिए। इधर, विधानपरिषद में एमएलसी किरन पाल कश्यप ने कहा- दबे-कुचले लोगों का हक दूसरे लोग खा रहे हैं। हमें भागीदारी से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने डिप्टी सीएम केशव मौर्य की ओर इशारा करते हुए कहा- आपका चेहरा दिखाकर ये लोग बहुत बातें करते हैं।
पिछड़ों का चेहरा दिखाकर पिछड़ों का वोट लिया गया। विधानसभा में आज दोपहर 2रू30 बजे नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे बजट पर संबोधन देंगे। इसके बाद, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर नेता सदन, दोपहर 3 बजे बजट पर अपनी बात रखेंगे। यूपी विधानसभा में इस बार 11 दिन का बजट सत्र निर्धारित किया गया है। 20 फरवरी को बजट पेश किया गया था। सदन की कार्यवाही 5 मार्च तक चलेगी।