
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। श्री 1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर असोड़ा हाउस में आज जैन धर्म के 19वें तीर्थंकर भगवान मल्लिनाथ के मोक्ष कल्याणक महोत्सव के पावन अवसर पर मंदिर में भव्य धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ।
इस शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक धार्मिक क्रियाओ में भाग लिया और आध्यात्मिक लाभ प्राप्त किया। इस शुभ अवसर पर शांति धारा करने का सौभाग्य राजपीयूष जैन रमेश चंद जैन संजय जैन एवं अमित जैन परिवार को मिला। इसके पश्चात सभी श्रद्धालुओं में बड़े ही भक्ति भाव से पूजा अर्चना की एवं मल्लिनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक उपलक्ष में सभी श्रद्धालुओं ने निर्वाण कांड पढ़कर निर्वाण लाडू समर्पित किया। भगवान मल्लिनाथ स्वामी ने सम्मेद शिखरजी में मोक्ष प्राप्त किया था ,पंच बालयति तीर्थंकरों में भगवान मल्लिनाथ का नाम आता है। और इस दिन को जैन समाज बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाता है। कार्यक्रम के अंतर्गत अभिषेक, शांतिधारा, पूजन, स्वाध्याय, प्रवचन और विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। रचित जैन बताया कि भगवान मल्लिनाथ के आदर्शों को आत्मसात करके हम अपने जीवन को शुद्ध और कल्याणकारी बना सकते हैं। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को भगवान मल्लिनाथ के उपदेशों का पालन करने की प्रेरणा दी।
इस शुभ अवसर पर मंदिर परिसर में विनोद जैन, मनोज जैन ,रमेश जैन, अजय जैन, अनिल जैन ,पंकज जैन ,उमेश जैन ,नीरू सौम्या ,अनामिका, शोभा मंजू, प्रज्ञा उपस्थित रहे।