
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष विभाग द्वारा एक तकनीकी पोस्टर प्रेजेंटेशन का आयोजन किया गया। प्रथम वर्ष विभाग के विभागाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा किए गए महान कार्यों को प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम में कुल 40 टीमों ने भाग लिया और महान वैज्ञानिकों के कार्यों को पोस्टरों के माध्यम से प्रस्तुत किया। इसके अलावा, कुछ टीमों ने नवीनतम तकनीकों को प्रदर्शित करने वाले पोस्टर भी तैयार किए, जो भारत के भविष्य को दर्शा रहे थे। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम में प्राजक्ता शर्मा, निहारिका, वेदांश कश्यप, द्वितीय स्थान पर मयंक सिंह, खुशी ठाकुर, मो फरदीन और तृतीय स्थान पर श्रेया, विशाल, वैभव गुप्ता रहे। विजेताओं को डीन इंजीनियरिंग डा0 पंकज सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।
इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. धर्मेंद्र कुमार, डॉ. जी. एस. चौरसिया और डॉ. भास्कर गर्ग शामिल रहे।
आयोजन को सफल बनाने में संकाय सदस्यों आदित्य यादव, अनुराधा, डॉ. सरिता शर्मा, डॉ. अश्वनी कुमार, सुमित कुमार, आकांक्षा गोदारा, डॉ. सुरभि आर्य, अंकित कुमार और डॉ. पी. सी. श्रीवास्तव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।