
मवाना। एएस इंटर कॉलेज मवाना मेरठ में सोमवार को यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। प्रथम पाली में गणित एवं जीव विज्ञान की परीक्षा आयोजित की गई। जीव विज्ञान विषय में कुल 166 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, जिनमें से 12 छात्र अनुपस्थित रहे। वहीं गणित विषय में 97 परीक्षार्थियों में से 2 छात्र अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में कक्षा 12 की चित्रकला आलेखन विषय की परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें कुल 414 परीक्षार्थी शामिल होने थे, लेकिन 42 छात्र एवं 8 छात्राएं अनुपस्थित रहीं। परीक्षा केंद्र का निरीक्षण सचल दल प्रभारी प्रशांत चौधरी, स्टेटिक मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ शैलत एवं बाह्य केंद्र व्यवस्थापक आशा भारती द्वारा किया गया। इस दौरान केंद्र व्यवस्थापक प्रधानाचार्य डॉ. मेघराज सिंह की देखरेख में परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हुई। परीक्षा देने आए छात्र-छात्राओं ने बताया कि गणित, जीव विज्ञान एवं चित्रकला के सभी प्रश्न पत्र सामान्य स्तर के थे। परीक्षा संचालन में परीक्षा प्रभारी सचिन कुमार, सिंह प्रभारी निशिकांत शर्मा एवं सत्येंद्र बहादुर सिंह का विशेष सहयोग रहा।