
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज में एल्युमनाई मैटरशिप वीक के दूसरे दिन के कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर अनिता राठी के कुशल निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर दीप्ति कौशिक एवं अतिथियों तुशहिका शर्मा, यशिका अत्री को पुष्पगुच्छ देकर किया। मुख्य अतिथियों ने छात्राओं को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन व्यापार से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते हुए उनके साथ अपने अनुभव साझा किए और उन्हें बताया कि वह किस तरह अपना व्यक्तिगत व्यापार छोटे से पैमाने से शुरू कर बड़े पैमाने तक लेकर जा सकती हैं।
एल्यूमनाई कार्यक्रम का आयोजन इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज द्वारा पिछले तीन वर्षों से उत्साहपूर्ण मनाया जा रहा है। इस अवसर पर कॉलेज की पुरातन छात्राओं ने अपना अपना परिचय दिया तथा कॉलेज की पुरानी यादों को छात्राओं के साथ फिर से ताजा किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय में कार्यरत पुरातन छात्रों का पूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर शाजिया ने किया। आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर दीप्ति कौशिक ने सभी का धन्यवाद दिया और कहा कि हर सफलता के पीछे कोई ना कोई संघर्षपूर्ण कहानी होती है। इस अवसर पर समस्त विभागों की प्रवक्ताएं मौजूद रहीं।