
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। इस्माईल नेशनल महिला पी.जी. कॉलिज, मेरठ में ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ‘‘ योजना के सफलतापूर्वक दस वर्ष पूर्ण होने पर चित्रकला विभाग और ‘‘सशक्त‘‘ जेंडर एंपावरमेंट सेल के संयुक्त तत्वाधान में ‘‘बेटी है अनमोल, उसे पढ़ने दो‘‘ विषय पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता का उद्देश्य समाज में बेटियों के महत्व को उजागर करना और उनकी शिक्षा को प्रोत्साहित करना था छात्राओं ने रंगोली में विभिन्न प्रतीकों जैसे किताब, दीपक, उड़ती हुई चिड़िया, स्कूल जाती हुई लड़कियां और सशक्त नारी को दर्शाया। प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अनिता राठी द्वारा किया गया। प्राचार्य ने छात्राओं द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम संयोजका श्रीमती आंचल सिंह ने छात्राओं को कहा कि समाज में बेटियों की शिक्षा और सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाये। निर्णायक मंडल में कु. सुमन मिश्रा हिंदी विभाग और कु. प्रियांशी विभाग प्रभारी संस्कृत विभाग ने रंगोली की सृजनात्मक संदेश की स्पष्टता रंग संयोजन और कलात्मकता के आधार पर प्रथम स्थान मिताली सैनी, एमए. तृतीय सेमे., द्वितीय स्थान आयशा परवीन, एमए तृतीय सेमे एवं वंशिका माहेश्वरी, एमए तृतीय सेमे. और तृतीय स्थान पर वंदना गौतम, एमए प्रथम सेमे. रही। कार्यक्रम में डा. वंदना शर्मा, प्रो. दीप्ति कौशिक, प्रो. दीपा त्यागी, डॉ. विनेता, डा. ममता, डॉ. शुभ्रा त्रिपाठी, डॉ स्वर्णा एवं अन्य शिक्षिकाओं की गरिमामयी उपस्थिति रही। विनीता गुप्ता और ममता त्यागी एवं जितेन्द्र कुमार का सहयोग रहा।