मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। इस्माईल कालिज की प्राचार्य प्रो. अनीता राठी के कुशल नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम एवं द्वितीय इकाई ने प्रथम सत्र में संयुक्त रूप से ग्राम क्षेत्र फफूंदा में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसका विषय -जलवायु परिवर्तन रहा,जिसमे सभी छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग लिया एवं द्वितीय सत्र में डॉ.विकास भारद्वाज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जिन्होंने अपने वक्तव्य में राष्ट्रीय सेवा योजना की उपयोगिता को बताते हुए कहा की राष्ट्र निर्माण में राष्ट्रीय सेवा योजना की एक महत्वपूर्ण भूमिका है जो युवाओं को राष्ट्र एवं समाज से जोड़ता है इसके साथ ही उन्होंने समाज के प्रति उनके सहयोग की भावना को जागृत करते हुए उन्हे प्रेरित किया ससंपूर्ण कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना की द्वितीय इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ.एकता चौधरी ने किया।