
मेरठ संवाददाता। कंकरखेड़ा के योगीपुरम कॉलोनी में श्रीमद् देवी भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। कथा के मुख्य वक्ता जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज हैं। कार्यक्रम में 500 से अधिक महिलाओं ने बैंड-बाजे की धुन पर सिर पर कलश रखकर यात्रा निकाली। श्रद्धालुओं ने यात्रा पर पुष्प वर्षा की। मार्ग में जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया गया। जगद्गुरु शंकराचार्य ने कहा कि श्रीमद् देवी भागवत कथा हर व्यक्ति को सुननी चाहिए। उनके अनुसार कथा श्रवण से सभी कष्ट दूर होते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी। शंकराचार्य ने युवाओं से सनातन धर्म का इतिहास जानने और माता-पिता का आदर करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मां जीवन की पहली गुरु होती है। उन्होंने गो सेवा पर भी जोर दिया और कहा कि गोवंश की सेवा से पापों से मुक्ति मिलती है। कार्यक्रम के दौरान कॉलोनी के शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा भी की जाएगी। इस अवसर पर बबलू गुर्जर, राजेश वर्मा, भारत भूषण, रविंद्र शर्मा, अमित भाटी, चौधरी सुरेंद्र सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।