मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। इस्माईल नेशनल महिला पी जी कॉलेज प्राचार्य प्रो. अनीता राठी के कुशल नेतृत्व में मेरठ की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया । इसके अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम एवं द्वितीय इकाई ने संयुक्त रूप से ग्राम क्षेत्र फफूंडा में आगामी सात दिवसीय विशेष शिविर हेतु सर्वेक्षण कार्य किया । स्वयं सेविकाओं ने सात दिवसीय कैंप के लिए पूर्व निर्धारित जूनियर हाईस्कूल जाकर वहां के अध्यापकों एवं छात्र छात्राओं से मिलकर उन्हें आगामी कार्यक्रमों से परिचित कराया। इसके अतिरिक्त आगामी दिवसों हेतु स्वयं सेविकाओं के ठहरने एवं उनके खान पान की व्यवस्था हेतु स्थानों का निरीक्षण एवं व्यवस्था भी की गई। आगामी सात दिवसीय शिविर में प्रतिभागिता हेतु विद्यालय के छात्र छात्राओं ने रुचि दिखाई । कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ . नेहा सिंह एवं द्वितीय इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ.एकता चौधरी ने किया । इस अवसर पर दिनेश एवं धर्मवीर भी सहयोगी रहे ।