
बहसूमा/मवाना संवाददाता। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर क्षेत्र के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। रामराज क्षेत्र के सैफपुर फिरोजपुर स्थित महाभारतकालीन सिद्धपीठ शिव मंदिर और मवाना के महादेव मंदिर में हजारों भक्तों ने श्रद्धा और भक्ति भाव से भगवान शिव का जलाभिषेक किया। बुधवार सुबह से ही शिवालयों में कांवड़ियों और श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थीं। भक्तों ने अपने आराध्य शिवलिंग पर गंगाजल, दूध, बेलपत्र, धतूरा, भांग और पीले फूल अर्पित कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। पूरे दिन मंदिरों में ष्हर-हर महादेवष्, ष्बम-बम भोलेष् और ष्ओम नमः शिवायष् के जयकारों से वातावरण गूंजायमान रहा। मवाना स्थित प्राचीन महादेव मंदिर में भी शिव भक्तों की अपार भीड़ देखने को मिली। यहां भी हजारों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर भोलेनाथ से अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लाकर भगवान शिव का अभिषेक कर धन्य महसूस कर रहे थे। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते मेरठ-पौड़ी राजमार्ग और मवाना-हस्तिनापुर मार्ग पर रुक-रुक कर जाम की स्थिति बन गई, जिसे सुचारु रूप से चलाने के लिए पुलिस प्रशासन और मंदिर समिति के सदस्यों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। थाना प्रभारी इंदु वर्मा ने मंदिर परिसरों का निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। मेले और मंदिरों में सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात किया गया, जो सादी वर्दी में भी निगरानी कर रहे थे। शिवरात्रि पर्व पर कई भक्त अलग-अलग प्रकार से कांवड़ यात्रा करते नजर आए। विशेष रूप से लेट-लेटकर कांवड़ लाने वाले भोले भक्त श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बने रहे। इसके अलावा, छोटे-छोटे नन्हे-मुन्ने कांवड़िए भी भगवान शिव की भक्ति में लीन नजर आए। मवाना और सैफपुर फिरोजपुर के शिवालयों में महाशिवरात्रि के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर परिसर में लगे मेले में श्रद्धालुओं ने जमकर खरीदारी भी की। फाल्गुन मास की चतुर्दशी को मनाया जाने वाला यह पर्व गुरुवार तक चलेगा, जिसके बाद शिवरात्रि महोत्सव का समापन होगा। अधिकारियों ने किया मंदिर का भ्रमण मेरठ विशेष संवाददाता। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अधिकारीगण के साथ महाशिवरात्रि के त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने, कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत औघड़नाथ मंदिर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाध् मैडिकल सुविधा आदि का जायजा लिया गया एवं डियूटी पर लगे पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।महाशिवरात्रि के त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने, कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत आने वाले शिव मंदिरों, कांवड़ मार्ग आदि का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं ड्यूटी प्वाइंट पर लगे पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।