
मवाना संवाददाता। मवाना के गांव मीवा में बुधवार दोपहर स्कूली बस की टक्कर से घायल हुई 70 वर्षीय वृद्ध महिला रामरती पत्नी रमेश की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया था। रामरती जंगल से लकड़ी की गठरी सिर पर रखकर घर लौट रही थीं, तभी मवाना की ओर से सवारी लेकर जा रही स्कूली बस ने उन्हें साइड मार दी। टक्कर लगने से वृद्धा दूर जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिजनों ने घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया, जहां से हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान वृद्धा ने दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी विशासल श्रीवास्तव ने बताया कि अभी तक इस मामले में तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस फरार बस चालक की तलाश में जुटी है।