
मवाना संवाददाता। कस्बे के मोहल्ला काबली गेट में पीडीए चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें नगरवासियों की समस्याएं सुनी गईं और पीडीए चौपाल के उद्देश्य को समझाया गया। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि यह चौपाल पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आदेश पर पूरे प्रदेश में विभिन्न जिलों में आयोजित की जा रही है। चौपाल के मुख्य अतिथि प्रभु दयाल बाल्मीकि ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है, जिससे किसानों और मजदूरों की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि पिछड़ी जाति, दलित जाति और अल्पसंख्यकों को संगठित होकर पीडीए को मजबूत करना होगा, ताकि उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बन सके और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाया जा सके।