
मेरठ वरिष्ठ संवाददाता। मंगलवार को तड़के जानी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक और उसकी सास की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि युवक का जीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस आरोपी ट्रैक्टर ट्राली चालक की तलाश में जुटी है। जानकारी के मुताबिक खानपुर गांव का रहने वाला 28 वर्षीय सुनील पुत्र राजकुमार सोमवार को गढ़मुक्तेश्वर के आसमाबाद की रहने वाली अपनी सास हरबीरी पत्नी बृजपाल और ढिंडाला गांव निवासी अपने जीजा सोनू के साथ किसी रिश्तेदारी में गया था। मंगलवार को तीनों लोग बाइक से खानपुर गांव वापस लौट रहे थे। बताया जाता है इसी दौरान रघुनाथपुर मोड़ पर तेज रफ्तार बाइक मेरठ की तरफ से तेज गति से आ रही ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में सुनील और उसकी सास की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सुनील का जीजा सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सोनू को अस्पताल पहुंचाते हुए दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना की जानकारी के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।