
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जिला प्रशासन मेरठ के पर्यवेक्षण में विरासत फार्म हाउस, गढ़ रोड हसनपुरकद्दीम, मेरठ में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन कर 97 हिन्दु एवं 48 मुस्लिम कुल 145 जोड़ों को लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद अरूण चन्द्रप्रकाश गोविल, नूपुर गोयल, मुख्य विकास अधिकारी, मेरठ द्वारा वर-वधु को आशीर्वाद दिया। सुनील कुमार सिंह (जिला समाज कल्याण अधिकारी ) ने कि शासन से जनपद मेरठ को सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 1495 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके सापेक्ष आज दिनांक तक 1135 कन्याओं का सामूहिक विवाह निकाह उनके रिति-रिवाज के अनुसार कराया जा चुका है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत माह मार्च 2025 में विवाह कार्यक्रम प्रस्तावित है। इच्छुक व पात्र व्यक्ति योजना की वैवसाईट पर आवेदन ऑनलाईन कर सकते है। योजनान्तर्गत प्रत्येक जोड़े पर 51000 रूपये की धनराशि व्यय की जायेगी। कन्या के बैंक खाते में 35000 रूपये एवं 10000 की विवाह संस्कार हेतु आवश्यक गृह उपयोगी सामग्री दी जायेगी तथा 6000 रूपये विवाह कार्यक्रम आयोजन पर व्यय होंगे। कार्यक्रम में मनोज कुमार भारद्वाज, बीडीओ रजपुरा, अजय कुमार, बीडीओ माछरा, श्री राजेन्द्र कुमार बीडीओ परीक्षितगढ़, मदन मोहन गौतम, प्रवेश कुमार अनिल कुमार, ,हिमांशु भारद्वाज, जोनी कुमार, विवेक कुमार, सोनू कुमार एवं समाज कल्याण विभाग के समस्त कार्यालय कर्मचारी उपस्थित रहे।