
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। मेरठ कॉलेज की प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक मेरठ कॉलेज के अध्यक्ष डॉ ओ.पी. अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित की गई। इस बैठक का प्रारंभ करते हुए मेरठ कॉलेज के सचिव विवेक कुमार गर्ग ने कार्यकारिणी समिति के समक्ष बताया कि माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के द्वारा कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार रावत की नियुक्ति समाप्त कर दी गई है । उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में मेरठ कॉलेज में प्राचार्य का पद अब रिक्त है। अतः उन्होंने कार्यकारिणी के समक्ष वरिष्ठता क्रम में मेरठ कॉलेज में अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ युद्धवीर सिंह को नए प्राचार्य बनाने का प्रस्ताव रखा, जिसको सर्वसम्मति से कार्यकारिणी ने स्वीकार कर लिया । प्रोफेसर युद्ध वीर सिंह को बुलाकर मेरठ कॉलेज के नए प्राचार्य का पदभार उन्हें ग्रहण करा दिया गया। उल्लेखनीय है कि प्रोफेसर युद्धवीर सिंह क्रिकेट जगत से भी जुड़े हैं और एक जानी-मानी हस्ती हैं। इससे पूर्व भी वह मेरठ कॉलेज में तीन बार प्राचार्य पद को सुशोभित कर चुके हैं। मेरठ कॉलेज के अध्यक्ष डॉक्टर ओ.पी.अग्रवाल कहा प्रोफेसर युद्धवीर सिंह के कुशल नेतृत्व में मेरठ कॉलेज न केवल सभी दिशाओं में उन्नति करेगा बल्कि नेक मूल्यांकन में भी मेरठ कॉलेज का प्रदर्शन श्रेष्ठ साबित होगा। कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्यों ने प्रोफेसर युद्धवीर सिंह को शुभकामनाएं दी। मीटिंग में संजीवेश्वर त्यागी, जयवीर सिंह, अमित बंसल एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।