
नई दि ल्ली एजेंसी। दिल्ली विधानसभा का सत्र सोमवार से शुरू हो गया। प्रोटेम स्पीकर अरविंदर सिंह लवली ने सबसे पहले मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को शपथ दिलाई। अब विधायकों को शपथ दिलाई। वहीं, विजेंद्र गुप्ता दिल्ली विधानसभा के स्पीकर चुने गए हैं। सीएम रेखा गुप्ता ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा। इससे पहले एलजी वीके सक्सेना ने प्रोटेम स्पीकर अरविंदर सिंह लवली को शपथ दिलाई। इधर, सोमवार को विपक्ष की नेता आतिशी के साथ आप विधायकों ने सीएम ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान आप विधायकों ने कहा- भाजपा ने पहली कैबिनेट बैठक में दिल्ली की महिलाओं को 2500 देने का जो वादा किया था, उसे पूरा करें। सीएम रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि विधानसभा के इसी सत्र में सीएजी की सभी 14 पेंडिंग रिपोर्ट पेश की जाएंगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि आप सरकार की गलत शराब नीति से दिल्ली को 2026 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। एलजी सक्सेना 25 फरवरी को विधानसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट पेश की जाएगी। फिर एलजी के संबोधन पर धन्यवाद प्रस्ताव के लिए विधानसभा में चर्चा होगी। दिल्ली विधानसभा सत्र 27 फरवरी तक चलेगा।