
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। मोहिउद्दीनपुर स्थित शांति निकेतन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में आयोजित 3 दिवसीय शॉर्क टैंक एसएनजीआई सपने आपके, जिम्मेदारी हमारी’ कार्यक्रम का समापन हर्षोल्लास के साथ हुआ। ,मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर रहे। समापन समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा रिबन काटकर एवं मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। इस आयोजन में 208 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें बागपत, बड़ौत, पालम (नई दिल्ली), दिल्ली सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के युवा शामिल रहे। कार्यक्रम में विभिन्न नवाचार और स्टार्टअप विचार प्रस्तुत किए गए, जिनमें एआई, मोती आभूषण, ऑटोमोबाइल एवं गैराज, सिलाई केंद्र, पार्लर, बुटीक, मशरूम की खेती, टिफिन सर्विस, गोल्ड बिजनेस, डिटर्जेंट पाउडर निर्माण, कृषि अपशिष्ट प्रबंधन, ब्लाइंड एआई स्टिक, कार मैट्रीमोनियल वेबसाइट, मिर्च-मसाले व्यवसाय, कपड़ों व मोबाइल कवर पर पेंटिंग, भगवान की पोशाक, ऊनी वस्त्र, सजावटी सामान, डेयरी प्रोडक्ट, कढ़ाई-बुनाई जैसे अनूठे विचार प्रस्तुत किए गए। प्रतियोगिता का मूल्यांकन संस्थान की प्राचार्या डॉ. रीना बंसल, कॉलेज कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार, एकेडमिक कोऑर्डिनेटर डॉ. प्रीति विकल और रुद्रा डिफेंस एकेडमी के असिस्टेंट डायरेक्टर नागेश्वर शर्मा ने किया। उन्होंने प्रतिभागियों के विचारों को बारीकी से सुना और उनसे विभिन्न प्रश्न पूछे, जिनका उन्होंने संतोषजनक उत्तर देकर निर्णायकों को प्रभावित किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हेमलता (डिटर्जेंट पाउडर निर्माण), योगेश (कृषि अपशिष्ट) और हर्ष त्यागी (ब्लाइंड एआई स्टिक) ने प्राप्त किया, जिन्हें 31 हजार रूपये की नकद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। द्वितीय स्थान अभिनव (एआई) को मिला, जबकि तृतीय स्थान पर ममता सिंह (मशरूम कटाई) और चतुर्थ स्थान पर प्रेरणा (मोती आभूषण) रहीं। इसके अलावा, सुमित चौधरी एवं पारस चौधरी (ऑटोमोबाइल एवं गैराज) को भी सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करते हुए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि भारत में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत, देश के गांव-गांव में स्वयं सहायता समूह शानदार कार्य कर रहे हैं। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रीना बंसल ने मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद किया और विजेताओं को शुभकामनाएं दी, उन्होंने नारी सशक्तिकरण पर बल देते हुए कहा कि यदि नारी संकोच को त्याग दे तो वह स्वयं सशक्त होकर एक सशक्त समाज एवं राष्ट्र का निर्माण कर सकती है। इस दौरान प्राचार्या डॉ. रीना बंसल, एकेडमिक कोऑर्डिनेटर डॉ. प्रीति विकल, कॉलेज कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर प्रवीन शर्मा, रुद्रा डिफेंस एकेडमी के सहायक निदेशक नागेश्वर शर्मा आदि उपस्थित रहे।