
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। मेरठ कॉलेज मेरठ में तीन दिवसीय रोवर रेंजर शिविर का समापन समारोह किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर नीरज कुमार ने की। कार्यक्रम में मेरठ कॉलेज की डीन प्रोफेसर अनीता मलिक, आंतरिक गुणवत्ता केंद्र कोर्डिनेटर प्रोफेसर अर्चना सिंह, मेरठ कॉलेज के प्रेस प्रवक्ता प्रोफेसर चंद्रशेखर भारद्वाज द्वारा रोवर रेंजर की सभी टीमों के द्वारा बनाए गए तम्बू का निरीक्षण किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रथम आने वाली सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन और आयोजित सीनियर रेन्जर लीडर प्रोफेसर पूनम सिंह ने किया । स्काउट गाइड भवन लालकुर्ती से आयी जिला संगठन कमिशनर गाइड पूनम चौधरी के कुशल नेतृत्व में रोवर रेंजर शिविर का सफल संचालन किया गया। इस अवसर पर रोवर इंचार्ज प्रोफेसर सुधीर कुमार पुंडीर ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रोफेसर मिनाक्षी शर्मा, प्रोफेसर रेखा राणा,प्रोफेसर शालिनी त्यागी प्रोफेसर सीमा शर्मा एवं प्रोफेसर योगेश कुमार उपस्थित रहे। दूसरी ओर साहित्यिक एवं सांस्कृतिक परिषद के कार्यक्रम सृजन 2025 के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को निबंध प्रतियोगिता हुई ।