
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। नगर निगम पूर्व पार्षद दल के नेता अफजाल सैफी ने वार्ड-48 के अंतर्गत आने वाले माधवपुरम सेक्टर-3 के ब्लॉक 1इ के अंतर्गत पानी की लाइन टूटने की शिकायत नगरायुक्त से की है। पूर्व पार्षद ने बताया कि टंकी टूटने के कारण पानी सड़क पर बह रहा है। इंटरलॉकिंग टाइल्स नीचे बढ़ गई है, सायरा मस्जिद मदरसा फैजल कुरान वाली गली, पंजाब किराना स्टोर से लेकर प्रीमांचल स्कूल के सामने तक सभी सीवर के ढक्कन टूट चुके हैं। क्षेत्र में कोई भी अनहोनी घटना घट सकती है। इस संदर्भ में कई बार पहले भी अवगत कराया जा चुका है, लेकिन सभी शिकायतों को रद्दी की टोकरी में डालने का काम अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है। जलकल विभाग के अवर अभियंता कभी भी स्थल का दौरा करना गवारा नहीं समझते हैं, जिस कारण क्षेत्र में समस्याएं दिन पर दिन बढ़ती जा रही है।