
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। कैंट बोर्ड ने दिल्ली रोड स्थित सोतीगंज मस्जिद पर बनी अवैध दुकान पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है। कैंट बोर्ड द्वारा पूर्व में भी इस अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई थी। मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह कैंट बोर्ड विभाग के कर्मचारियों का दस्ता ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के लिए सोतीगंज पहुंचा, दस्ता जैसे ही मस्जिद के बहार रूका तथा अवैध दुकान पर कार्रवाई के लिए आगे बड़ा तो लोगों में अफरा-तफरी मच गई तथा कार्यवाही का विरोध भी किया, लेकिन कैंट बोर्ड की टीम ने एक न सुनी। कर्मचारियों ने दीवारों पर घन बजाना शुरू कर दिया और अवैध रूप से लगाए गए मस्जिद के गेट को उखाड़ फेंका। आपको बता देकि लगभग एक वर्ष पूर्व भी कैंट बोर्ड इस अवैध निर्माण को तोड़ चुका था। आरोप है कि मस्जिद के मुतवल्ली द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर दुकानें बनाकर लाखों रुपए में बेची जा रही है।