
मेरठ वरिष्ठ संवाददाता। अमेरिका में अप्रवासी भारतीयों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार, गन्ना मूल्य और हेमा मालिनी द्वारा दिए गए विवादित बयान जैसे कई मुद्दों को लेकर बुधवार को सपा कार्यकर्ताओं ने कमिश्नरी पर जोरदार प्रदर्शन किया। हाथ-पैरों में बेड़ियां और हाथों में गन्ने लेकर कमिश्नरी से कलेक्ट्रेट तक पहुंचे अर्धनग्न हुए सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए डीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी के नेतृत्व में बुधवार को पार्टी के दर्जनों पुरुष और महिला कार्यकर्ता भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कमिश्नरी पर पहुंचे। हाथ-पैरों में बेड़ियां बांधकर और हाथों में गन्ना लेकर नारेबाजी करते सपा कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने अर्धनग्न होकर धरना देते हुए जमकर हंगामा किया। विपिन चौधरी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप के भारत आगमन पर उन्हें हाउडी ट्रंप बताकर स्वागत किया था। अब यही ट्रंप हाऊ ट्रंप बनकर भारतीयों का अपमान कर रहे हैं। अप्रवासी भारतीयों को हाथ-पैरों में बेड़ियां बांधकर वापस भेजा जा रहा है, जो पूरे भारत का अपमान है। वहीं, गन्ना मूल्य पर सरकार ने किसानों के साथ मजाक किया है। साथ ही साथ भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने विवादित बयान देकर भाजपा की मंशा स्पष्ट कर दी है। इन सभी मुद्दों को लेकर सरकार को घेरते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने अमेरिका में अप्रवासी भारतीयों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को रोके जाने, गन्ना मूल्य 1100 रुपए कुंतल किए जाने और हेमा मालिनी के विवादित बयान पर उनके द्वारा माफी जाने की मांग की।