
मवाना हीरा टाइम्स ब्यूरो। संयुक्त व्यापारी एसोसिएशन मवाना ने नगरपालिका समाधान दिवस पर नगरपालिका अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। इसमें व्यापार मंडल ने नगर की पानी सप्लाई लाइन पर फायर हाइड्रेंट लगवाने की मांग की, जिस पर वे वर्ष 2019 से लगातार प्रयासरत हैं। व्यापारियों ने बताया कि मवाना नगर का बाजार संकरा है, जिससे आग लगने की स्थिति में फायर ब्रिगेड की बड़ी गाड़ी नहीं पहुंच पाती। जीप आती है, लेकिन उसकी पानी की स्टोरेज क्षमता मात्र 300 लीटर होती है, जो आग बुझाने के लिए पर्याप्त नहीं है। अग्निशमन अधिकारियों से चर्चा के बाद यह समाधान निकला कि नगर पालिका की पानी सप्लाई लाइन पर फायर हाइड्रेंट लगा दिए जाएं, जिससे पाइप जोड़कर दूर तक पानी पहुंचाया जा सके। इस संबंध में 23 सितंबर 2019 को उपजिलाधिकारी मवाना अंकुर श्रीवास्तव को पत्र सौंपा गया था, जिसके तहत 24 सितंबर 2019 को नगर पालिका अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी और अग्निशमन अधिकारी को बैठक कर फायर हाइड्रेंट चिन्हित करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। फिर 29 जनवरी 2020 को पुनः उपजिलाधिकारी को पत्र दिया गया, जिस पर 31 जनवरी 2020 को नगर पालिका को बैठक कर फायर हाइड्रेंट लगाने के निर्देश मिले, लेकिन बैठक नहीं हुई। अप्रैल 2022 में व्यापार मंडल, नगर पालिका के अवर अभियंता और अग्निशमन अधिकारी ने संयुक्त रूप से 18 स्थानों को चिन्हित किया था, जिनमें से केवल तीन स्थानकृमेरठ रोड, सुभाष चौक और डॉ. मानवेन्द्र के क्लीनिक के सामनेकृफायर हाइड्रेंट लगाए गए।
शेष स्थानों, जैसे दयानंद बाजार, सुभाष बाजार, सारी वाली गली, जामा मस्जिद वाली गली, गौतम रबड़ी वाले के सामने, मुख्तियार हलवाई के सामने, चौड़ा कुआं, कोटला, खलील चौक, खतौलिया चौक, पुरानी सब्जी मंडी के पास आदि पर अभी तक कोई कार्य नहीं हुआ। अब नई पाइपलाइन डल चुकी है, इसलिए जल्द से जल्द इन स्थानों पर फायर हाइड्रेंट लगाने की कार्यवाही शुरू की जाए, क्योंकि गर्मी का मौसम आग लगने की घटनाओं को बढ़ा सकता है। नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार ने जलकल प्रभारी कालूराम को बुलाकर निर्देश दिए कि वे एक पत्र बनाकर तुरंत भेजें ताकि बचे हुए स्थानों पर जल्द से जल्द फायर हाइड्रेंट लगाए जा सकें। ज्ञापन देने वालों में शैवाल दुबलिश, नदीम, राजबीर चौधरी, मांगेराम मित्तल, बोनू सूर्या, गौरव रस्तोगी आदि उपस्थित रहे।