
मवाना हीरा टाइम्स ब्यूरो। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मवाना पुलिस ने रविवार को एक कुख्यात बदमाश राजा उर्फ तीस मारखा को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर इलाज के लिए सीएचसी मवाना में भर्ती कराया गया। मुठभेड़ का घटनाक्रम: थाना मवाना पुलिस की टीम हस्तिनापुर नहर पुल से झुनझुनी नहर पुल की ओर कबाड़ फैक्ट्री के पास चेकिंग कर रही थी, तभी एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर जंगल की ओर भागने लगा। पुलिस ने रुकने के लिए कहा, लेकिन उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान राजा उर्फ तीस मारखा पुत्र अकरम, निवासी काबलीगेट, मवाना के रूप में हुई। अपराधिक इतिहास और बरामदगी: गिरफ्तार बदमाश राजा उर्फ तीस मारखा पर हत्या के प्रयास, लूट, मारपीट और अवैध हथियार रखने जैसे कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम: प्रभारी निरीक्षक विशाल कुमार श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक असलम हुसैन, अनिल कुमार, ब्रजेश कुमार, अनुज कुमार , हेड कांस्टेबल गुरदीप, मोहित शर्मा, अभिषेक राणा, कांस्टेबल संदीप खारी , पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।