
मवाना हीरा टाइम्स ब्यूरो। फागुन महोत्सव के उपलक्ष्य में श्री खाटू श्याम मंदिर मवाना धाम से भव्य निशान यात्रा निकाली गई। इस पावन यात्रा का उद्घाटन नगर अध्यक्ष अखिल कौशिक द्वारा किया गया। हजारों की संख्या में भक्तों ने श्रद्धा और भक्ति भाव से अपने हाथों में निशान लेकर नगर परिक्रमा की। द नगर परिक्रमा और धार्मिक महत्व: निशान यात्रा श्री खाटू श्याम मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों, सुभाष चौक और मुख्य बाजारों से होते हुए पुनः मंदिर परिसर में पहुंची। भक्तों ने श्री श्याम प्रभु के चरणों में निशान अर्पित किए। मान्यता है कि इस निशान को चढ़ाने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और भक्तों को इस अवसर का लाभ वर्ष में केवल एक बार ही प्राप्त होता है। द विशिष्ट उपस्थितिगण: निशान यात्रा में नगर अध्यक्ष सचिन कौशिक, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुभाष रस्तोगी, सचिव विनय डब्लिश, कोषाध्यक्ष अशोक मित्तल, तपेश मित्तल, प्रथम मित्तल, अंश रवि कुमार, मयंक रस्तोगी, अजय रजत कौशिक, लवी मनोज, निखिल गोयल, मोहित रस्तोगी, दर्शन चौहान, नीतू, सुरभि कौशिक, चेयरमैन साहब की पुत्रवधू इशा कौशिक सहित हजारों भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।