
मवाना/फलावदा हीरा टाइम्स संवाददाता (अनुज शर्मा)। कस्बे के काले सिंह के समीप खंडहर में तब्दील राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के दिन अब बहुरेंगे। केंद्र एवं राज्यांश स्वीकृत के अभाव में इसका निर्माण कार्य अधूरा पड़ा था। क्षेत्र व नगर की बालिकाओं को शिक्षित बनाने के उद्देश्य से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के निर्माण की प्रक्रिया 2011 में तत्कालीन भुवनेश कुमार आईएएस कमिश्नर द्वारा शिलान्यास किया गया था। खंडहर में तब्दील कॉलेज भवन नगर पंचायत द्वारा कॉलेज के भवन को कब्जा मुक्त कराकर इसके रख रखाव के लिए किराए पर दे दिया है। पिछले 14वर्षों से कॉलेज के भवन में जुआ सट्टा व अपराधियों का अड्डा बन गया था। कस्बे के दबंग लोगों ने कॉलेज भवन के परिसर में पशु बांधकर वं गोबर डालकर अवैध कब्जा जमा रखा था इसे कब्जा मुक्त कर दिया गया है ।क्षेत्र में शिक्षा का स्तर उठाने के लिए नगर के लोगों की मांग पर नगर पंचायत द्वारा भूमि उपलब्ध कराए जाने पर उक्त इंटर कॉलेज का 11 नवंबर 2011 को तत्कालीन कमिश्नर भुवनेश कुमार ने शिलान्यास किया था नगर में शिक्षण संस्थान की स्थापना होने से शिक्षा माफिया के चुगल में फंसे -छात्राओं के सपनों को अब पंख लग जाएंगे। इस कॉलेज का निर्माण कार्य ठेकेदार की लापरवाही और भ्रष्टाचार के चलते केंद्र तथा राज्यांश का अभाव होने से कॉलेज का निर्माण अधर में लटक गया था। विकास का वादा करके विधायक और सांसद बनने वाले जनता के नुमाइंदे इससे अनजान बन रहे थे।हाल ही में स्थानीय नगर पंचायत ने माता सावित्रीबाई फुले ट्रस्ट को किराए के एवज में यह बिल्डिंग दे दी है। नए सत्र में इस भवन में स्कूल का संचालन शुरू होने जा रहा है। फिलहाल खंडहर में तब्दील भवन के मरम्मत और सभी मुख्य द्वार और कमरों के दरवाजे लगाने का कार्य चल रहा है। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी सचिन पंवार ने बताया कि नगर पंचायत की भूमि पर बने इंटर कॉलेज के भवन पर लोगों ने पशु वं गोबर उपले डालकर अवैध कब्जा कर रखा था। इसे कब्जा मुक्त करा कर खंडहर में तब्दील भवन को एक विद्यालय के संचालक को किराए पर दे दिया है।