
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। गढ रोड स्थित मेडिकल कॉलेज मेरठ के माइकोबायोलॉजी विभाग द्वारा दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन यूपीयूके माइक्रोकॉन 2025 का आयोजन किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन संरक्षक डॉ आर.सी गुप्ता,मुख्य अतिथि डॉ अर्चना ऐयागिरी, पूर्व डीन, आचार्य एवं विभागाध्यक्ष माइक्रोबायोलॉजी विभाग, संजय गांधी पीजी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर संगीता शुक्ला, कुलपति, चौधरी चरण सिंह, विश्वविद्यालय, मेरठ, आयोजन सचिव डॉ अमित गर्ग, वैज्ञानिक सचिव डॉ प्रेम प्रकाश मिश्रा,डॉ अनीता पांडेय, आचार्य सुभारती मेडिकल कॉलेज मेरठ, डॉ विमला वनकटेश, अध्यक्ष, आईएएमएम, यूपीयूके स्टेट चैप्टर, डॉ विनीता मित्तल, सचिव , यू०पी०यू०के० स्टेट चौप्टर, द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। वार्षिक सम्मेलन की मुख्य थीम रोगाणु रोधी प्रतिरोध का मुकाबला करने के लिए बेंच से बेडसाइड तक है। इस दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन में विभिन्न विषयों पर कार्यशाला, ज्ञानवर्धक विषयों पर चर्चा,पेपर प्रेजेंटेशन तथा पोस्टर प्रेजेंटेशन आदि विभिन्न कार्य किए जाएंगे। वार्षिक सम्मेलन में वरिष्ठ वक्ताओं द्वारा उपरोक्त विषयों पर विस्तृत रूप से जानकारी दी जाएगी। उपरोक्त वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन में एमबीबीएस पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों द्वारा माइक्रोबायोलॉजी विभाग व मेडिकल कॉलेज मेरठ पर बनायी गई एक डाक्यूमेंट्री वीडियो (फिल्म) भी दिखायी गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ अंशु टंडन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में धन्यवाद प्रस्ताव डॉ अमित गर्ग विभागाध्यक्ष माइक्रोबायोलॉजी द्वारा दिया गया। उद्घाटन में मुख्य अधीक्षक डॉ धीरज बालियान,पैरामीडिकल पाठ्यक्रम के प्रभारी अधिकारी डॉ एस के पालीवाल, अस्थि रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ ज्ञानेश्वर टॉक, मेडिसिन विभाग के आचार्य डॉ अरविंद कुमार,डॉ गणेश सिंह,डॉ अरुणा वर्मा, फार्मेसी विभाग के सहा-आचार्य डॉ राहुल सिंह आदि उपस्थित रहे। वार्षिक सम्मेलन के आयोजन पर प्राचार्य डॉ आर.सी गुप्ता ने आयोजन समिति को शुभकामनाएं दी ।