
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। पं.दीन द्याल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलिज के बीएड़ विभाग में गत एक सप्ताह से चल रहे स्काउट-गाइड़ कार्यक्रम के समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईआईएमटी ग्रुप ऑफ कॉलिजिस् के प्रबन्ध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि प्रो सुरक्षा पाल, आईआईएमटी विश्वविद्यालय की अनुसंधान सलाहकार रहीं। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन के साथ मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं कॉलिज के निदेशक डॉ.निर्देश वशिष्ठ ने स्काउट-गाइड़ द्वारा लगाये गये शिविरों का निरीक्षण किया। विशिष्ट अतिथि प्रो. सुरक्षा पाल ने बताया कि स्काउट एण्ड गाईड की समाज में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है। शिक्षा में स्काउट-गाइड के अन्तर्गत विभिन्न विपरीत परिस्थितियों में समायोजन करना सिखाया जाता है। शिक्षक ही समाज को सही दिशा दे सकता है। उन्होने कहा कि शिक्षक के हाथो में ही समाज व देश के निर्माण की जिम्मेदारी है। शिक्षण संस्थाओं में ही अच्छे व कुशल नागरिक तैयार किये जाते हैं। उसी प्रकार स्काउट-गाइड को भी पूरी जिम्मेदारी, ईमानदारी व वफादारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाह करना चाहिए। प्राचार्या प्रो. ऋतु भारद्वाज ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित जन का आभार व्यक्त किया। इसके पश्चात विभिन्न मनोरंजक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये, जिसमें विभिन्न राज्यों जैसे – महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा तथा उत्तराखंड की सांस्कृतिक झलकियाँ देखने को मिली। टैण्ट निरीक्षण में राजस्थान टोली ने प्रथम, हरियाणा टोली ने द्वितीय एवं पंजाब टोली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो. रचना त्यागी, डॉ. अमित शर्मा, डॉ.नीता गौड़, डॉ. मंजू चौधरी, डॉ’. तबस्सुम, डॉ. प्रतिमा, डॉ. प्रवीन कुमार गौतम का योगदान रहा। शिविर का संचालन डॉ.मनोज सिंधी एवं कार्यक्रम का संचालन गाइड गौरी सक्सेना द्वारा किया गया। इस अवसर पर डीन डॉ. डी.सी. अग्रवाल एवं विभागाध्यक्ष डॉ. रोबिन्स रस्तौगी सहित समस्त प्रवक्तागण उपस्थित रहे। मीडिया कोर्डिनेटर सुनील शर्मा, उत्तम सिंह नेगी, राजीव पोसवाल एवं आकाश शर्मा का सहयोग रहा।