
मवाना हीरा टाइम्स संवाददाता, (अनुज शर्मा)। स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल, मेरठ रोड, मवाना के मेधावी छात्रों ने जेईई मेन 2025 की परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। जेईई मेन 2025 की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर विद्यालय के प्रबंधक मनोज रस्तोगी, प्रबंधिका मीनू रस्तोगी व प्रधानाचार्य कमल कुमार ने मो. रिजवान, यश अग्रवाल तथा वृंदा अग्रवाल को उनकी इस उपलब्धि पर शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर प्रबंधक ने कहा कि तीनों विद्यार्थी अत्यंत होनहार हैं। उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से यह सफलता अर्जित की है। उन्होंने बताया कि मो. रिजवान ने 97.02ः, यश अग्रवाल ने 96.97ः तथा वृंदा अग्रवाल ने 93.27ः अंक प्राप्त कर विद्यालय और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है।
विद्यालय परिवार ने तीनों विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उनकी सफलता अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी। प्रधानाचार्य कमल कुमार ने भी छात्रों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि सफलता इसी प्रकार उनके कदम चूमती रहे और वे जीवन के हर क्षेत्र में उन्नति करें।