
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। व्यावसायिक शिक्षा एव कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा राजकीय आई टी आई साकेत मेरठ का निरीक्षण किया गया । सबसे पहले उनके द्वारा जनपद में तैनात समस्त प्रिंसिपल आईटीआई के साथ समीक्षा बैठक की । जिसमे नोडल प्रधानाचार्य ने जनपद के समस्त आई टी आई में संचालित होने वाली योजनाओं की परगति से मंत्री अवगत करायां विभागीय अधिकारियों को सरकार द्वारा चलायी जा रही ट्रेनिग की योजना या प्लेसमेंट सभी योजनाओं के संचालन में पारदर्शिता लाते हुए किर्यान्वयन के निर्देश जारी किए। उसके पश्चात टाटा कंपनी के द्वारा विकसित किए गए कौशलम केंद्र का निरीक्षण किया । बच्चों व ट्रेनर से इस वर्ष सुरु हुए न्यू ट्रेड के बारे में जानकारी प्राप्त की । इसके बाद आई टी आई में पूर्व से संचालित ट्रेड के छात्रो से सामूहिक रूप से संवाद किया । इस अवसर पर संस्थान के निरीक्षण में कुलदीप सिंह मीडिया प्रभारी द्वारा मंत्री कपिल देव अग्रवाल को विस्तृत रूप से संस्थान की जानकारी दी । संस्थान में टर्नर ट्रेड के छात्र द्वारा बनाए गए गदा और औखली दिखायी गई । प्लास्टिक प्रोसेसिंग ट्रेड के सतीश कुमार ने प्लास्टिक की बोटल बनाकर दिखायी इस अवसर पर नोडल प्रधानाचार्य सी पी अग्रवाल तथा श्रद्धा प्रिंसिपल आई टी आई बच्चापार्क एवँ कुलदीप कुलदीप सिंह, सतेंद्र भराला एवँ आलोक सिसोदिया उपस्थित रहे । इस संस्थान के निरीक्षण में प्रवीण, ईश्वर चंद, नवनीत ,कुलदीप सिंह , रमा आदि का विशेष योगदान रहा।