
मवाना, हीरा टाइम्स ब्यूरो। मवाना नगर के थाना तिराहा पर विश्व विख्यात संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 648वीं जयंती के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ संत गुरु रविदास जी के चित्र के समक्ष फीता काटकर किया गया। फीता संयुक्त रूप से मवाना नगर चेयरमैन अखिल कौशिक, इंस्पेक्टर विशाल श्रीवास्तव, सुनीत कुमार उर्फ कोकी भैय्या, जय चंद फौजी, राजपाल मिस्त्री, बॉबी रानी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने काटा। इसके उपरांत गुरु रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई और हलवे का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर वक्ता सुनीत कुमार उर्फ कोकी भैय्या ने गुरु रविदास जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि गुरु जी ने समाज कल्याण के लिए अनेक कार्य किए और समानता का संदेश दिया। उन्होंने गुरु रविदास जी का प्रसिद्ध दोहा ष्मन चंगा तो कठौती में गंगाष् उद्धृत करते हुए कहा कि व्यक्ति का कर्म ही उसे महान बनाता है। उन्होंने गुरु जी का संदेश दोहराया।
ऐसा चाहूं राज मैं, जिसमें मिले सभी को अन्न, छोट बड़े सब सम रहें, रैदास रहें प्रसन्न। इस कार्यक्रम में नगर के अनेक गणमान्य व्यक्तियों और श्रद्धालुओं ने भाग लिया, जिनमें मोहित बादली, अजीत कुमार, अरुण कुमार, अंशुल कुमार, बॉबी रानी, राजपाल सिंह, विनोद कुमार, श्यामवीर, चंद्र मुकुट, बिजेंद्र पटवारी, रमेश चंद्र, पप्पू जाटव, सहेंद्र पाल, बादल, रवि कुमार, अंकित जाटव, प्रशांत, पारस प्रजापति, अंकित चौहान, शोकिंदर चौधरी, पिंटू प्रधान, सुभाष पिलोना, उदित पाल, छोटू भाई, नौशाद मलिक, खालिद राजपूत, सरफराज राजपूत आदि शामिल रहे कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं ने गुरु रविदास जी के उपदेशों को आत्मसात करने और समाज में समानता व समरसता बनाए रखने का संकल्प लिया।