
मेरठ वरिष्ठ संवाददाता। सरूरपुर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि आरोपी कोई और नहीं बल्कि महिला के शौहर के दोस्त हैं। जिन्होंने महिला के पति के कहने पर इस घटना को अंजाम दिया। पिछले लगभग एक हफ्ते से थाने के चक्कर काट रही पीड़िता ने मंगलवार को कप्तान ऑफिस पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सरूरपुर क्षेत्र की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया कि शादी के बाद उसे पता चला कि उसका शौहर नशा खुरानी गैंग का मेंबर है। महिला का कहना है कि उसने शौहर को सुधारना चाहा तो युवक अक्सर उसके साथ मारपीट करने लगा। लगभग एक हफ्ता पहले महिला के पति ने उसे नशीला पेय पिलाकर बेसुध कर दिया। इसके बाद पति के तीन दोस्तों ने महिला के गले पर चाकू रखकर उसके साथ गैंगरेप किया। पीड़िता का आरोप है कि इस मामले में सरूरपुर थाने में शिकायत की गई। लेकिन, बीती चार फरवरी से पुलिस उसे थाने के चक्कर कटा रही है। पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। जिस पर अधिकारियों ने सीओ सरधना को मामले में जांच और कार्यवाही के आदेश दिए हैं।