
मेरठ संवाद सूत्र। तीन दिन पहले चितवाना के जंगल में गोकशी की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की देर रात परीक्षितगढ़ क्षेत्र में नौचंदी और परीक्षितगढ़ पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुए हैं। जिनके कब्जे से हथियार और गोकशी के औजार बरामद किए गए हैं। घटना में शामिल बदमाशों के दो साथी फरार हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। एसपी देहात राकेश मिश्र ने बताया कि देर रात नौचंदी पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान गाड़ी में सवार बदमाश पुलिस टीम को देखकर किला परीक्षितगढ़ की तरफ भागने लगे। नौचंदी पुलिस द्वारा किला परीक्षितगढ़ पुलिस को सूचना देते हुए गाड़ी का पीछा शुरू कर दिया गया। इसी दौरान परीक्षितगढ़ क्षेत्र में परीक्षितगढ़ की पुलिस ने भी बदमाशों की घेराबंदी कर ली। सामने से आ रही एक प्राइवेट गाड़ी को देखकर बदमाशों की तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। जिसके बाद गाड़ी से उतर कर भागते बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। घायल बदमाशों ने अपने नाम फलावदा के आंबेडकर नगर निवासी काला उर्फ नावेद और दौराला के रुहासा गांव निवासी मिनाज उर्फ छोटा बताए। बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे, कारतूस, पशु काटने के औजार, रस्सी, सीरींज और दवा आदि बरामद हुई। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि बीती नौ फरवरी की रात उन्होंने चितवाना के जंगल में अपने साथी जुनैद और आरिफ के साथ गोकशी की घटना को अंजाम दिया था। एसपी देहात ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाश बेहद शातिर हैं। जिनके खिलाफ विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। दोनों घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।