
मेरठ वरिष्ठ संवाददाता। अपर आयुक्त पर भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी का आरोप लगाते हुए मंगलवार को बुलंदशहर जिले के रहने वाले एक अधेड़ दंपति ने कमिश्नरी कार्यालय के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया। घटना के चलते सड़क पर हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे दंपति को काबू में करते हुए थाने भेजा। अधिकारियों का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। बुलंदशहर के सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के रटौली गांव का रहने वाला प्रेमचंद मंगलवार को अपनी पत्नी के साथ कमिश्नरी कार्यालय पहुंचा। मीडिया से बातचीत करते हुए प्रेमचंद ने आरोप लगाया कि वर्ष 2014 से उसकी जमीन के प्रकरण को कमिश्नरी के अधिकारी लटकाए हुए हैं। इस मामले में हाई कोर्ट से आदेश के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हो रही। अब यह मामला अपर आयुक्त के पास विचाराधीन है। प्रेमचंद ने आरोप लगाया कि अपर आयुक्त ने भी दूसरी पार्टी से सेटिंग करके उसके पक्ष में कार्यवाही कर दी है। जिसके चलते प्रेमचंद ने अपनी पत्नी के साथ कमिश्नरी पर आत्मदाह करने की कोशिश की। घटना के चलते कमिश्नरी चौराहे पर हड़कंप मच गया। चौराहे पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे दंपति को काबू में करके प्राइवेट गाड़ी से थाने भेजा। अधिकारियों का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। दंपति को समझाकर उनके घर वापस भेजा गया है।