
मेरठ वरिष्ठ संवाददाता। लिसाड़ी गेट के रहने वाले तीन युवकों ने दिल्ली की एक फर्म के संचालकों पर सऊदी अरब भेजने के नाम पर अपने साथ साढ़े चार लाख की ठगी का आरोप लगाया है। एसएसपी ऑफिस पहुंचे पीड़ितों ने आरोप लगाया कि अब पैसे वापस मांगने पर फर्म के संचालक उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। लिसाड़ी गेट के श्याम नगर का रहने वाले राशिद, युसूफ और जुबेर मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे। कप्तान ऑफिस में प्रार्थना पत्र देते हुए युवकों ने बताया कि लगभग एक साल पहले उनकी मुलाकात मनोज कुमार चौरसिया, भौत वारिस विजय, प्रताप कुमार और अजीत पांडे से हुई थी। सभी लोग दिल्ली में फर्म चलाते थे। आरोपियों ने सऊदी अरब में नौकरी लगवाने के नाम पर तीनों युवकों से डेढ़-डेढ़ लाख की रकम वसूली। इस दौरान तीनों युवकों का तीन बार मेडिकल भी कराया गया। सभी के पासपोर्ट जमा कराते हुए आरोपियों ने उन्हें जल्द ही सऊदी अरब भेजने का वादा किया। लेकिन, जब तीनों युवकों की नौकरी कहीं नहीं लगी तब उन्होंने आरोपियों से अपने पैसे वापस मांगे। आरोप है कि अब आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ितों ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए एसएसपी से शिकायत की है।