
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नेहरू युवा केन्द्र मेरठ एवं यूथ कैरियर डेवलोपमेन्ट रिसर्च फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में युवाओ मतदान के प्रति जागरूक करने के लिये राजकीय आईटीआई साकेत मेरठ में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में यूथ कैरियर डेवलोपमेन्ट रिसर्च फाउंडेशन के सचिव बनी चौहान के द्वारा सभी को शपथ करायी गयी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक युवा जो 18 वर्ष का हो गया है उसे अपना वोट अवश्य बनवा लेना चाहिये, साथ ही प्रत्येक चुनाव में अपने वोट का अवश्य करना चाहिये। लोकतंत्र में सबसे बड़ा पर्व अपने जनप्रतिनिधियों के निर्वाचन करना होता है इसलिए हम सब को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना होगा। इस दौरान ग्रीश शुक्ल, मेजर सुनील शर्मा, प्रेरणा बुक के संस्थापक संजय शर्मा, अशोक कुमार, आईटीआई के उदयबीर सिंह, यूथ कैरियर डेवलपमेन्ट रिसर्च फाउंडेशन से सचिव बनी सिंह चौहान ने संबोधित किया गया।