
दौराला। भाजपा दौराला मंडल अध्यक्ष मनिंदर विहान भराला के आवास पर बूथ संख्या-271 पर संविधान गौरव अभियान के संबंध में आयोजित संगोष्ठी की अध्यक्षता सिवाल खास विधानसभा प्रत्याशी मनिंदरपाल सिंह ने की । इस मौके पर मनिंदरपाल सिंह ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है, इस अभियान के तहत संविधान को लेकर कांग्रेस द्वारा फैलाए जा रहे झूठ को जनता के सामने लाने का कार्य किया जाएगा। संविधान का सम्मान भाजपा की पहचान है, और हर कार्यकर्ता इसके लिए संकल्पित है। समाज के उत्थान और बाबा साहेब के सपनों का भारत बनाने के लिए भाजपा सरकार संकल्पित होकर कार्य कर रही है । इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष शिवकुमार राणा रहे। संचालन मंडल अध्यक्ष दौराला मनिंदर विहान भराला ने किया । कार्यक्रम में राजेंद्र सिंह, नरेंद्र पाल सिंह, जगपाल सिंह, कैलाश शर्मा, गौतम सिवाच,मनीष सिवाच,अमित मुखिया, प्रदीप शर्मा,भरत चौधरी, सचिन उपाध्याय,दीपक सिवाच,मंगल सिवाच, रजनीश जाटव,मयंक जाटव, आयुष विहान, शिवम, अंबुज, शुभम शर्मा, सुशांत शर्मा, किरणपाल उपस्थित रहे ।