
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। कालंद चुंगी स्थित सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल के छात्र छात्राओं ने विशेष प्रार्थना सभा द्वारा सुभाष चंद्र बोस जयंती समारोह का आयोजन किया । बच्चों ने सुभाष चन्द्र बोस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस महापुरुष ने किस प्रकार देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर बलिदान दिया। इस अवसर पर विद्यालय द्वारा कक्षा छह से कक्षा नौ के छात्र छात्राओं में देशभक्ति की भावना को जागरूक करने के लिए मानव श्रृंखला बनवाई। जिससे बच्चों में एकता और अखंडता की भावना विकसित हो।विद्यालय के डायरेक्टर श्री प्रीतिश कुमार सिंह,प्रबंधक श्री शाल्विक जैन श्रीमती शिवानी जैन तथा प्रधानाचार्या अल्का शर्मा ने सभी को सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें भी अपने देश के लिए कुछ करने का जज्बा रखना चाहिए।