
मवाना, निज संवाददाता। मेरठ जिले के विद्या संस्कार अकादमी के छात्रों ने 7वीं राष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता 16 से 20 जनवरी तक ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में लखनऊ के राजाजीपुरम मिनी स्टेडियम में आयोजित की गई थी। इसमें विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों और सर्विसेज टीमों ने हिस्सा लिया। विद्या संस्कार अकादमी के खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में 5 पदक जीते। तनिष्क चौधरी, उज्जवल सैनी, और अंशुल सैनी ने स्वर्ण पदक, विहान सिंह ने रजत पदक, और लक्ष्य चौधरी ने कांस्य पदक जीता। स्कूल पहुंचने पर इन खिलाड़ियों का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। विद्यालय के प्रबंधक कुलदीप सैनी और प्रधानाचार्य कविता सैनी ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने टीम कोच प्रदीप कुमार और टीम मैनेजर सौरभ कुमार को भी उनकी मेहनत के लिए बधाई दी। विद्यालय स्टाफ, जिसमें जावेद, सविता, साजमा, नरेश, और कोशिंदर शामिल थे, ने भी खिलाड़ियों की सफलता में अपना विशेष योगदान दिया। विद्यालय प्रबंधन ने सभी खिलाड़ियों को जीवन में निरंतर सफलता की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया।